Mindtree,
08.12.20
आईटी सेवा कंपनी माइंडट्री दूसरी तिमाही में मुनाफे के अनुमान के पार निकल गई, जिसकी वजह अन्य खर्च में कमी और लागत कटौती के लिए उठाए गए कदम से परिचालन में आई दक्षता रही। बेंंगलूरु मुख्यालय वाली कंपनी का शुद्ध लाभ 253.7 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 87.9 फीसदी ज्यादा है जबकि क्रमिक आधार पर 19.1 फीसदी ज्यादा। अन्य खर्च में करीब 128 करोड़ रुपये की बचत से मुनाफे को काफी सहारा मिला।
कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर इस अवधि में 1,926 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा और उसमें क्रमिक आधार पर एक फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई। डॉलर राजस्व स्थिर मुद्रा के लिहाज से पिछली तिमाही के मुकाबले 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26.1 करोड़ डॉलर रहा। एलऐंडटी समूह के स्वामित्व वाली फर्म का परिचालन मार्जिन क्रमिक आधार पर दूसरी तिमाही में 140 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 19.6 फीसदी पर पहुंच गया।
कंपनी के आंकड़े बाजार के अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने क्रमिक आधार पर 8.8 फीसदी की बढ़त व सालाना आधार पर 71.6 फीसदी की बढ़त के साथ शुद्ध लाभ 231.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। रुपये के लिहाज से शुद्ध बिक्री तिमाही आधार पर 1.9 फीसदी की बढ़त व सालाना आधार पर 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1,944.5 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।
माइंडट्री के मुख्य कार्याधिकारी व प्रबंध निदेशक देवाशिष चटर्जी ने कहा, कारोबार के लिए नई सामान्य स्थिति में संभावनाओं को दोबारा पारिभाषित करने के हमारे तरीके से हमें वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में संतुलित प्रदर्शन करने में मदद मिली। इससे मौजूदा ताकत पर बनी अपनी रणनीति पर भरोसा बढ़ा और अपने क्लाइंटों के लिए कारोबारी बदलाव का साझेदार बनकर लाभ को आगे बढ़ाने में मदद मिली। साथ ही भविष्य के लिए तैयार प्रतिभा विकसित करने और अपने सभी हितधारकों के लिए वैल्यू सामने रखना भी संभव हुआ। उन्होंने कहा, हमने पर्यटन, परिवहन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में सुधार देखा है, लिहाजा हम तीसरी तिमाही के सीजन के लिहाज से
कमजोर रहने के बावजूद उद्योग के अन्य क्षेत्रों में बढ़त बरकरार रहते हुए देखेंगे।
कंपनी की तरफ से हस्ताक्षरित कुल सौदे की अनुबंध कीमत तिमाही में 30.3 करोड़ डॉलर रही। क्षेत्रवार बात करें तो कम्युनिकेशंस, मीडिया व टेक्नोलॉजी एकमात्र वर्टिकल था जिसमें सालाना आधार पर 26.1 फीसदी की राजस्व बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी पर दबाव बना रहा, जिसका योगदान कंपनी के कुल राजस्व में 8.3 फीसदी रहा जबकि एक साल पहले योगदान 16.1 फीसदी रहा था।
राजस्व योगदान के लिहाज से सबसे बड़े क्षेत्र उत्तर अमेरिका से योगदान बढ़कर 77.4 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 73.8 फीसदी रहा था। हालांकि यूरोप व आयरलैंड से राजस्व योगदान सालाना आधार पर घटा।
दूसरी तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 21,827 रही, जो क्रमिक आधार पर 130 कम है। नौकरी छोडऩे की दर 280 आधार अंक घटकर 13.8 फीसदी रही। तिमाही के दौरान कंपनी ने पदोन्नति का चक्र शुरू किया जबकि वेतन में बढ़ोतरी जनवरी 2021 से उद्योग के मानकों के मुताबिक होगी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 7.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड तारीख 27 अक्टूबर होगी। एच1बी वीजा के नियम की सख्ती पर प्रबंधन ने कहा कि उसने अमेरिका में स्थानीय लोगों पर भरोसा किया है और गैर-आव्रजन बीजा पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं है।
+++++++++
Comments
Post a Comment