Jet airway,news

 ठप पड़ी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के नए मालिक की योजना घरेलू बाजार तथा यूरोप और पश्चिम एशियाई देशों के प्रमुख शहरों में फुल सर्विस विमानन कंपनी के तौर पर इसका परिचालन करने की है। जेट एयरवेज सूचीबद्घ कंपनी बनी रहेगी और इसके नए मालिक उज्बेकिस्तान के रियल एस्टेट कारोबारी मुरारी लाल जालान के पास कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसके साथ ही 14 फीसदी हिस्सेदारी कालरॉक कैपिटल के पास और 10 फीसदी हिस्सेदारी ऋणदाताओं के पास होगी।

जालान का भारत, रूस और उज्बेकिस्तान में निवेश है। कालरॉक कैपिटल लंदन की वित्तीय सलाहकार और वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई है। उज्बेकिस्तान के रियल एस्टेट दिग्गज के एक करीबी शख्स ने बताया कि जालान नीति निर्माताओं, विमान कंपनियों और वेंडरों के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्होंने भरोसा दिया है कि विमानन कंपनी को उबारने के लिए पैसे की कोई दिक्कत नहीं आएगी। कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज में करीब 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव किया है। सूत्रों ने कहा कि नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद कंपनी के नए मालिक जेट में और निवेश करने के लिए तैयार हैं।

एक जानकार शख्स ने कहा, 'दोनों प्रवर्तकों की अपनी शख्सियत है और उनकी कारोबारी हैसियत भी अच्छी है। अगर सभी नियामकीय मंजूरियां समय पर मिल जाती हैं तो अगले छह महीने में परिचालन शुरू हो सकता है। हम जेट को बुरे दौर से बाहर निकालना चाहते हैं।'

कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान की प्रस्तावित समाधान योजना को जेट एयरवेज के ऋणदाताओं ने अक्टूबर में मंजूरी दे दी थी और अब राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

कंपनी की समाधान योजना हवाई अड्डा स्लॉट और द्विपक्षीय अधिकारों को वापस हासिल करने पर टिकी है। जेट का परिचालन बंद होने के समय उसके पास करीब 700 जोड़े स्लॉट थे, जिनमें 116 दिल्ली में और 214 मुंबई हवाई अड्डे पर आवंटित किए गए थे।

उक्त शख्स ने बताया, 'हमने इन स्लॉटों और द्विपक्षीय अधिकारों को वापस पाने के लिए सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है। सरकार ने भरोसा दिया है कि दूसरी विमानन कंपनियों को इन स्लॉटों का आवंटन अस्थायी तौर पर किया गया था और एनसीएलटी से योजना को मंजूरी मिलने के बाद ये जेट को वापस कर दिए जाएंगे।'

फरवरी में जब सरकार ने प्रवासी भारतीयों को विमानन कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी लेने की अनुमति दी थी तब जालान ने अपनी टीम से पूछा था कि जेट के लिए बोली लगाना ठीक रहेगा या नहीं। उस समय मामला नहीं जमा। जून में जालान ने कालरॉक कैपिटल के फ्रिट्च से संपर्क साधा। लेकिन जब उस शख्स से पूछा गया कि महामारी के बीच कोई भी ठप पड़ी विमानन कंपनी क्यों खरीदेगा तो उसने कहा कि नई विमानन कंपनी शुरू करने की लागत में काफी कमी आई है, जिसके कारण जालान जेट के लिए बोली लगाने को प्रेरित हुए।

जानकार शख्स ने कहा, 'हमने करीब एक महीने तक जेट एयरवेज की दिवालिया प्रक्रिया पर करीब से नजर रखी थी। महामारी ने हमें कम खर्च में विमानन कंपनी खरीदने का अवसर दिया।'

Comments

Popular posts from this blog

Hindalco,

GHCL